17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध स्थिति में नव विवाहिता की मौत

नौतन. थाना क्षेत्र के नारायणपुर में संदेहास्पद स्थिति में एक नव विवाहिता की मौत हो गयी मृतका के पिता द्वारा दहेज उत्पीड़न व हत्या का आरोप लगाया है.

नौतन. थाना क्षेत्र के नारायणपुर में संदेहास्पद स्थिति में एक नव विवाहिता की मौत हो गयी मृतका के पिता द्वारा दहेज उत्पीड़न व हत्या का आरोप लगाया है. पिता मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बंगरा निवासी कन्हैया कुमार चौबे ने बताया कि उनकी पुत्री निशु तिवारी उर्फ रानी का विवाह इसी साल 23 अप्रैल को थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नवीन कुमार तिवारी के साथ हुई था. विवाह के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा निशु को दहेज के लिए गाली गलौज कर प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसकी शिकायत निशु अपने माता-पिता से करती थी. शनिवार की संध्या सात बजे के आसपास मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि निशु की मौत हो चुकी है. सूचना पाकर पुलिस को सूचना देकर वहां पहुंचे तो देखा कि पुत्री का शव उसके बेड पर पड़ा हुआ था तथा घर के सभी लोग फरार हैं. इधर पुलिस ने देर रात्रि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. इधर गांव में कोई हत्या की आशंका जता रहा है, तो कोई आत्महत्या की चर्चा कर रहा है. वहीं लोग नव विवाहित के गले में काला निशान देखने की बात कर रहे थे. रविवार की सुबह परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. प्रभारी थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम आ रही है. उसकी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है. नवविवाहिता के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर भी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि नव विवाहिता के कमरे में न तो पंखा है और न ही कोई कुंडी. जिसके चलते यह स्पष्ट कर पाना मुश्किल है कि उसने आत्महत्या की है या हत्या हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें