15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रुपये के लेनदेन में बैग व्यवसायी संजय की हुई थी हत्या

शहर के महादेवा थाना क्षेत्र के दारोगा हाता हाइवे के समीप 21 मार्च की देर शाम बैग व्यवसायी गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के खानपुर अजमत गांव निवासी संजय साह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है. संजय की हत्या के पीछे रुपये के लेन-देन की बात आयी है.

प्रतिनिधि,सीवान. शहर के महादेवा थाना क्षेत्र के दारोगा हाता हाइवे के समीप 21 मार्च की देर शाम बैग व्यवसायी गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के खानपुर अजमत गांव निवासी संजय साह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है. संजय की हत्या के पीछे रुपये के लेन-देन की बात आयी है. पुलिस ने इस घटना में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार महादेवा थाना क्षेत्र के विजयहाता निवासी सतीश कुमार है. इस मामले में महादेवा थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि संजय की हत्या रुपये के लेन-देन को लेकर हुई है. गिरफ्तार सतीश कुमार हत्या में संलिप्त था. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.सतीश की गिरफ्तारी के बाद सोमवार की दोपहर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने घटना के संबंध में पूछताछ की.जहां घटना कैसे हुई ,क्यों कि गई , घटना में कौन कौन लोग शामिल थे सहित अन्य पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया. घायल युवक की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत मैरवा. थाना क्षेत्र के फुलवरिया के युवक की मौत इलाज के दौरान दिल्ली में सोमवार को हो गयी. मृतक नंदकुमार यादव का 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार यादव बताया जाता है. मौत की घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ है. परिजन शव को दिल्ली से मैरवा लाने में जुट गये है. इधर दिल्ली में शव का पोस्टमार्टम नहीं होने पर परिजनों ने थाना में आवेदन देकर युवक की प्रमाणिकता कराकर भेजा है. बताया जाता है कि कुंदन 15 मार्च को बाइक से तेज रफ्तार में अपने घर फुलवरिया जा रहा था. तितरा बंगरा के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. जिससे कुंदन बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल को रेफरल अस्पताल से सीवान, गोरखपुर, लखनऊ से दिल्ली में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसका मौत इलाज के दौरान हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel