20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरएसएस का शुरू हुआ विशाल गृह संपर्क अभियान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष (1925-2025) पर देशभर में चलाये जा रहे सात प्रमुख कार्यक्रमों में से एक विशाल गृह संपर्क अभियान की शुरूआत जिले में भी हो गयी है. इस अभियान के तहत संघ स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्र के हर परिवार तक पहुंचकर संघ के स्थापना काल से अब तक राष्ट्र व समाज के लिए किए गए योगदान की जानकारी पत्रक और पुस्तिका के माध्यम से दे रहे हैं.

सीवान. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष (1925-2025) पर देशभर में चलाये जा रहे सात प्रमुख कार्यक्रमों में से एक विशाल गृह संपर्क अभियान की शुरूआत जिले में भी हो गयी है. इस अभियान के तहत संघ स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्र के हर परिवार तक पहुंचकर संघ के स्थापना काल से अब तक राष्ट्र व समाज के लिए किए गए योगदान की जानकारी पत्रक और पुस्तिका के माध्यम से दे रहे हैं. अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना है. इसके तहत पांच प्रमुख विषयों पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जिसमें सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी आधारित जीवन व नागरिक कर्तव्यबोध है. सीवान नगर में अभियान का शुभारंभ पंच मंदिरा शाखा से हुआ. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो. रविन्द्रनाथ पाठक, देवेंद्रनाथ पाठक, आशुतोष भारती, शिक्षक वामदेव वर्मा, विकास मिश्र, लोहा सिंह, साहब गुप्ता, बिनोद पाण्डेय, रवि कुमार, ओंकार कुमार, प्रसून कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं नागरिक उपस्थित रहे. जिला में यह गृह संपर्क अभियान 22 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा. संघ पदाधिकारियों के अनुसार इस दौरान शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों परिवारों तक संघ का संदेश पहुंचाया जाएगा. संघ के स्वयं सेवक घर-घर जाकर न केवल संघ के 100 वर्षों के इतिहास और योगदान से अवगत करा रहे हैं, बल्कि वर्तमान सामाजिक चुनौतियों के समाधान में भी समाज को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel