13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादलित टोले में आज तक नहीं बनी है सड़क

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु विशेष विकास शिविर का आयोजन शनिवार से शुरू हो गया. प्रखंड के बभनौली वार्ड 11, करजनिया के वार्ड पांच, अटवां, इंगलिश व छठु राम के टोला सहित अन्य महादलित टोला में बीपीआरओ की देखरेख में विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

मैरवा. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु विशेष विकास शिविर का आयोजन शनिवार से शुरू हो गया. प्रखंड के बभनौली वार्ड 11, करजनिया के वार्ड पांच, अटवां, इंगलिश व छठु राम के टोला सहित अन्य महादलित टोला में बीपीआरओ की देखरेख में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. बभनौली के वार्ड 11 में 171 परिवार वाले महादलित टोले में आजादी के बाद आजतक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. इस बात को महादलित लोगों ने विशेष शिविर में सड़क निर्माण कराने की बात उठायी. महादलित परिवार के लोगों ने बताया कि ब्लाक का घेराव होने पर लगभग दो साल पूर्व डीएम ने सड़क निर्माण वाले स्थल का निरीक्षण किया था. लेकिन उसके बाद भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ. वहां के लोगों को शादी विवाह सहित गर्भवती महिलाओं को आने जाने में काफी परेशानी होती है. महादलित बस्तियों में लाभ पहुंचने को लगाया गया विकास शिविर रघुनाथपुर. महादलित बस्ती रह रहे लोगों तक विकास योजनाओं को पहुंचने के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकास शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी दीक्षा गुप्ता ने बताया कि महादलित टोला के एक भी परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे इसके लिए यह कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, उज्ज्वला गैस आदि की योजनाओं से आच्छादित करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान शनिवार को प्रखंड के रघुनाथपुर, टारी, राजपुर, पंजवार, कुशहरा, गोपी पतियाव, निखती कलां, फुलवरिया सहित आठ पंचायत में शिविर लगाकर जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड सहित अन्य लाभकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel