Road Accident: बिहार में एक और रोड एक्सीडेंट ने परिजनों के बीच चीख-पुकार मचा दी. एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार और ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के मुताबिक, छपरा-सिवान मुख्य पथ के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा देवरिया के बीच लाइन होटल के पास अनियंत्रित तेज ट्रैक्टर ने एक साइकिल सवार और ई-रिक्शा को रौंदा डाला.
2 की गई जान, 5 हुए घायल
इस घटना में साइकिल सवार एक व्यक्ति और ई-रिक्शा में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वहीं, ई- रिक्शा में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुभाष पासवान, मुखिया नगेंद्र राम और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया.
मृतकों और घायलों की हुई पहचान
मृतक की पहचान रिविलगंज रिवीलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी कन्हैया राम के 40 वर्षीय पुत्र अरविंद राम और दूसरा मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारिंगा पंचायत के मागाई डीह गांव निवासी हरि महतो के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना महतो के रूप में की गई है. वहीं, घायल सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारिंगा पंचायत के मागाई डीह गांव निवासी सीता मांझी के 52 वर्षीय पुत्र रामेश्वर मांझी, चंद्रिका महतो (50 वर्ष), गौतम महतो के 40 वर्षीय पुत्र मनोज महतो, बीरेंद्र महतो (35 वर्ष), राघो महतो के 25 वर्षीय पुत्र अक्षय महतो बताया गया है. सभी घायलों का इलाज जारी है, जिसमें घायल मनोज महतो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.