10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब पीने के आरोप में राजद प्रखंड अध्यक्ष गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेक पोस्ट पर गुरुवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान पुलिस ने राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र यादव को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ दरौली थाना क्षेत्र के डरैली मठिया गांव निवासी रविंद्र यादव और अजीत यादव को भी हिरासत में लिया गया है.

गुठनी. थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेक पोस्ट पर गुरुवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान पुलिस ने राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र यादव को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ दरौली थाना क्षेत्र के डरैली मठिया गांव निवासी रविंद्र यादव और अजीत यादव को भी हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार, श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर नियमित वाहन जांच की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक वाहन को रोककर जांच की तो उसमें सवार तीनों व्यक्तियों के व्यवहार पर संदेह हुआ. ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. स्कॉर्पियो से शराब बरामद तस्कर फरार प्रतिनिधि, सीवान. नौतन थाना क्षेत्र के बांका मोड़ के समीप से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से शराब बरामद की है .मामले में थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि रात्रि गस्ती के दौरान बांका मोड़ के समीप से एक स्कॉर्पियो बरामद किया गया .जहां जांच के दौरान स्कॉर्पियो से 666 लीटर देसी शराब बरामद की गई .वही स्कॉर्पियो और शराब को जप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर तस्कर स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया था. वहीं वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel