15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिश्वत लेने के आरोप में आवास सहायक पर मुकदमा

गरीबों को आवास आवंटन के नाम पर अवैध वसूली का मामला गरमाने लगा है. प्रखंड के गंभीरपुर के आवास सहायक लाल बाबू यादव पर बीडीओ अंजली कुमारी ने 28 लाभुकों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया है.साथ ही निलंबन की कार्रवाई के लिए य रिपोर्ट डीडीसी को सौंप दी है.

प्रतिनिधि,नौतन. गरीबों को आवास आवंटन के नाम पर अवैध वसूली का मामला गरमाने लगा है. प्रखंड के गंभीरपुर के आवास सहायक लाल बाबू यादव पर बीडीओ अंजली कुमारी ने 28 लाभुकों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया है.साथ ही निलंबन की कार्रवाई के लिए य रिपोर्ट डीडीसी को सौंप दी है. गंभीरपुर के मुखिया ने अपने आवास सहायक लाल बाबू यादव के खिलाफ लाभुकों से अवैध वसूली की शिकायत बीडीओ अंजली कुमारी से की.इस मामले में जांच के दौरान 28 शिकायतकर्ताओं से पूछताछ की गयी. जिसमें सभी ने पैसे लेने की बात कहा. सुनीता देवी पति वृज किशोर गोंड ने 9,500 रूपये, फुलझरी देवी पति बलिंदर गोंड ने 8 हजार रूपये, पुष्पा देवी पति सुग्रीव गोंड ने 10 हजार रूपये ,शीला देवी पति सुबाष शर्मा ने 5 हजार , विमला देवी पति मनोज शर्मा ने 5 हजार . प्रभावती देवी पति खेदु भगत ने 20 हजार, श्रीमती देवी पति सुरेन्द्र सिंह ने 7 हजार , कलावती देवी पति कामानी दूसाध ने 3 हजार रूपये पुनम देवी पति राकेश मांझी ने 10 हजार रूपये ,अमरजीत मांझी ने 15 हजार, रिंकू देवी पति नंदलाल यादव व सिंधु देवी पति माहातम यादव ने 20 हजार- 20 हजार रुपए देने की बात कही. धर्मशिला देवी पति पारस यादव ने 18,000 रूपये, मुन्नी खातून पति कमरूदीन ने 25 सौ रूपये, दिनेश ठाकुर ने 20 हजार रूपये ,राधिका देवी पति छठी लाल ठाकुर ने 15 हजार ,सैरून खातुन पति नौसाद आलम ने 3 हजार ,सावित्री देवी पति संत राजभर ने 2,000 रूपये ,बनारसी भगत पिता विक्रमा भगत ने 4 हजार रुपये, कमलावती देवी पति शिवप्रसाद राजभर ने 2 हजार रूपये ,मीरा देवी पति सुबाष राजभर एवं रूबी देवी पति पिंटू राजभर ने एक-एक हजार रूपये, कांति देवी पति महाजन राजभर ने एक हजार , सुनिता देवी पति रामनरेश भगत ने 10 हजार ,कमलावती देवी पति शिवप्रसाद राजभर ने 20 हजार आरती देवी पति बेचू राजभर ने 15 हजार रुपये देने का आरोप लगाया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जांच में शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट डीडीसी को भेज दी गयी है. जल्द ही निलंबन की भी कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel