34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सीवान वासियों को Railway का तोहफा, सिसवन ढाला पर शीघ्र बनेगा रेल ओवरब्रिज, Underpass की भी है योजना

रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने पत्रकारों से बताया कि सिसवन ढाला पर Rail overbridge के ड्राइंग का अप्रूवल हो जाने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा. उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव दिया गया है कि पुल के नीचे से एक Underpass बनाया जाये.

सीवान-भटनी रेलखंड के सेफ्टी निरीक्षण के दौरान अपराह्न में अपने निरीक्षण स्पेशल यान से दरौंदा एवं पंचमुखी स्टेशन का निरीक्षण करते हुए सीवान जंक्शन पहुंचे. उन्होंने सीवान स्टेशन का व्यापक संरक्षा निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेल माल गोदाम, यूटीएस काउंटर, पीआरएस काउंटर, पूछताछ काउंटर, प्रतीक्षा हाल, सर्कुलेटिंग एरिया एवं विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेल मंडल प्रबंधक से विभिन्न कार्यालयों की छत से पानी टपकने की कर्मचारियों ने शिकायत की. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिखाते हुए उसका समाधान करने का निर्देश दिया.

दो व चार चक्का वाले वाहनों के लिए बनेगा अंडरपास

निरीक्षण के दौरान रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने पत्रकारों से बताया कि सिसवन ढाला पर रेल ओवरब्रिज के ड्राइंग का अप्रूवल हो जाने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा. उन्होंने बताया कि रेल द्वारा गाया प्रस्ताव दिया गया था कि ओवर ब्रिज का ऐसा ड्राइंग बनाया जाये, जिसमें रेक प्वाइंट से सीधे टिकट रेल ओवरब्रिज पर चढ़ जाएं. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा ऐसा ड्राइंग बनाने से इन्कार किये जाने के बाद उन्हें अपने मन से ड्राइंग बनाने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव दिया गया है कि पुल के नीचे से एक अंडरपास बनाया जाये, जिससे टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर गाड़ियां आ जा सके.

’91 स्पेशल रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिया जायेगा’

रामाश्रय पांडेय ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू होते ही 91 स्पेशल रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सीवान रेल माल गोदाम पर दूसरे राज्यों से काफी संख्या में मालगाड़ी सामान लेकर आती है. मालगाड़ी के रैक को जल्द से जल्द खाली कर वापस भेजने के संबंध में योजना बनायी जा रही है.उन्होंने बताया कि 91 स्पेशल रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक जाम होने के कारण रेल 90 स्पेशल रेलवे क्रॉसिंग होकर एक सड़क का निर्माण कर रहा है. इस साल के अंत तक नये सड़क के चालू हो जाने से व्यापारियों को काफी सहूलियत मिलेगी. प्लेटफाॅर्म संख्या पांच के निर्माण के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उसका निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जायेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें