प्रतिनिधि, सीवान. मंगलवार को समाहरणालय जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने रामजानकी पथ निर्माण हेतु अधिगृहित जमीन की मुआवजा भुगतान की स्थिति की समीक्षा की बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस खंड में लगभग 80 प्रतिशत रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है. परिसंपत्तियों के एवज में भी भुगतान किया जा रहा है.डीएम ने कहा कि जो भी रैयत भूमि का भुगतान प्राप्त कर लिए हैं. वे परिसंपति यानी मकान व दुकान के मुआवजे हेतु यथाशीघ्र अपना आवेदन जिला भू-अर्जन कार्यालय में जमा करावें. बताया गया कि राम-जानकी पथ के निर्माण का कार्य आरंभ हो चुका है. इसी दौरान सीवान-गुठनी खंड के कार्यों की समीक्षा की गयी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रैयतों को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. डीएम द्वारा मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. 15 अप्रैल से सीवान – गुठनी में रामजानकी पथ के निर्माण का कार्य आरंभ करने का निदेश दिया गया. रामजानकी पथ के दोनो खंडों में पड़नेवाले सरकारी भवनों विद्यालय,अस्पताल, मंदिर आदि के लिए एक सप्ताह के अंदर सरकारी भूमि चयन करने से संबंधित निर्देश संबंधित अंचलाधिकारियों को दिया गया. छपरा-मांझी- दरौली पथ हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए रघुनाथपुर तथा सिसवन अंचल में रैयतों से वार्ता कर लीज पर भूमि अधिग्रहण करने का भी निर्देश डीएम के द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

