9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जागरूकता के लिए होगा प्रचार -प्रसार

सीवान.शनिवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कलेक्ट्रेट कक्ष में एइएस व जेइ के जिला टास्क फोर्स की बैठक की.जिसमें सभी प्रखंडों में बीमारी के नियंत्रण क्या करें, क्या न करें से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निदेश दिया गया.

प्रतिनिधि,सीवान.शनिवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कलेक्ट्रेट कक्ष में एइएस व जेइ के जिला टास्क फोर्स की बैठक की.जिसमें सभी प्रखंडों में बीमारी के नियंत्रण क्या करें, क्या न करें से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निदेश दिया गया. इसको लेकर शिक्षा, समेकित बाल विकास परियोजना, जीविका एवं अन्य विभागों के जिला एवं प्रखंड स्तरीय प्रतिनिधि अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे.सभी प्रखंडों में माइक्रोप्लान के अनुसार आशा के माध्यम से सर्वे कराने का निर्देश दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी स्वयं इस कार्य का अनुश्रवण करेंगे. सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एइएस व जेइ बीमारी के के लिए चिन्हित अनिवार्य दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चत कराने का निदेश दिया गया. सभी स्वास्थ्य संस्थानों में रोस्टर के अनुसार चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा दर्पण ऐप के माध्यम से सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराने का निदेश दिया गया. जिला एवं प्रखंडस्तरीय टीम को दैनिक रूप से मॉनेटरिंग करने का निदेश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त , सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी , जिला पशुपालन पदाधिकारी , जिला पंचायती राज पदाधिकारी , जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel