9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाति प्रमाणपत्र के मुद्दे पर किया प्रदर्शन

समाहरणालय के समीप शुक्रवार को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में हो रही देरी और विसंगतियों को लेकर खरवार समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष व्रजमोहन खरवार के नेतृत्व में समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय को ज्ञापन सौंपकर अपने समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल करते हुए प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की

प्रतिनिधि, सीवान. समाहरणालय के समीप शुक्रवार को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में हो रही देरी और विसंगतियों को लेकर खरवार समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष व्रजमोहन खरवार के नेतृत्व में समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय को ज्ञापन सौंपकर अपने समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल करते हुए प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में खरवार समुदाय के लोगों को कमकर नाम से अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) का जाति प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. जबकि समुदाय का दावा है कि वे मूल रूप से अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सीवान सदर के राजस्व पदाधिकारी की तरफ से आवश्यक कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं और आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है. व्रजमोहन खरवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो समुदाय बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर होगा. उन्होंने कहा कि अब खरवार समाज एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने को प्रतिबद्ध है. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उनके पुरखों के खतियान और दस्तावेजों में ”कमकर” पेशागत नाम का उपयोग किया गया, जबकि मूल जाति ”खरवार” है. इसलिए वर्तमान में जारी ईबीसी प्रमाण पत्र गलत है और इसे तत्काल संशोधित कर एसटी प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए. इधर, राजस्व पदाधिकारी धनंजय कुमार सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि लोगों के भूमि खतियान में कमकर दर्ज है, जो अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी में सूचीबद्ध है. इसलिए प्रमाण पत्र भी उसी आधार पर जारी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि दस्तावेजों में खरवार दर्ज प्रमाण उपलब्ध कराया जाता है, तो नियमानुसार समुदाय के योग्य व्यक्तियों को तुरंत एसटी जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा.साथ ही इस मामले की जानकारी जिला पदाधिकारी को भी दे दी गई है. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि समुदाय के साथ न्याय होना चाहिए, ताकि उनके बच्चों व युवाओं को सरकार की योजनाओं और आरक्षण का उचित लाभ मिल सके. खरवार समाज ने प्रशासन से जल्द निर्णय लेने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel