29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीडीआर के सहारे हत्यारों तक पहुंचने में जुटी पुलिस

नगर थाना क्षेत्र के पालनगर में गुरुवार की रात हुई प्रॉपर्टी डीलर हसनपुरा थाना क्षेत्र के चांद परसा निवासी बीरेंद्र प्रसाद की हत्या मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई हैं. पुलिस मोबाइल सीडीआर और टावर ड्राप के आधार पर हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.

प्रतिनिधि, सीवान. नगर थाना क्षेत्र के पालनगर में गुरुवार की रात हुई प्रॉपर्टी डीलर हसनपुरा थाना क्षेत्र के चांद परसा निवासी बीरेंद्र प्रसाद की हत्या मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई हैं. पुलिस मोबाइल सीडीआर और टावर ड्राप के आधार पर हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. प्रोपर्टी डीलर बीरेंद्र प्रसाद फतेपुर पालनगर में अपना मकान का निर्माण करा रहे थे. गुरुवार को उनकी हत्या कर शव को उन्हीं के मकान में बने शौचालय की टंकी में डाल दिया गया था. जहां डायल 112 की टीम ने शव बरामद किया था. बरामद चाकू से नहीं हुई हैं बीरेंद्र की हत्या पुलिस ने शौचालय टंकी से एक चाकू बरामद किया था. वहीं घटना के बाद जिस चादर पर बीरेंद्र प्रसाद सोते थे उसे भी पुलिस ने जब्त की हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जो चाकू बरामद की गई हैं. उससे उनकी हत्या नहीं की गई है. हत्यारों द्वारा हत्या में प्रयुक्त चाकू को अबतक बरामद नहीं की जा सकी हैं. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छपरा पहुंची नगर पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीरेंद्र प्रसाद की हत्या के बाद पूरे प्रॉपर्टी कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं. जहां पुलिस हत्या क़ा अनुसंधान और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को नगर इंस्पेक्टर सहित अन्य पदाधिकारी छपरा पहुंचे. जहां वे लोग पूरे दिन मामले क़ा अनुसंधान करते रहे. मामले में नगर इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि अनुसंधान चल रहा हैं. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel