12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने अवैध पटाखे किये जब्त

चैनपुर पुलिस ने दीपावली से पहले बड़ी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद किया है. पुलिस ने चैनपुर स्थित एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखे और बारूद जब्त किया है.

सिसवन. चैनपुर पुलिस ने दीपावली से पहले बड़ी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद किया है. पुलिस ने चैनपुर स्थित एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखे और बारूद जब्त किया है. हालांकि पुलिस की भनक लगते हीं आरोपी फरार हो गया. चैनपुर थानाध्यक्ष विजय रंजन ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए अवैध विस्फोटक पदार्थों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सूचना मिली कि चैनपुर निवासी माताली खान के घर में अवैध पटाखों का भंडारण किया गया है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एस आई दिनेश कुमार और पुलिस टीम ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान बीस किलो नौशादर और अमोनिया क्लोराइट की मिश्रण, आठ किलो पोटैशिया नाइट्रेड ,पांच किलो गंधक सहित सात आठ कार्टनों में अवैध पटाखे बरामद हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर जब्त विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित रखा गया. आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दो वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल सिसवन. पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर पुराने मामले में फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए वारंटी भीखपुर गांव निवासी फेकू अंसारी तथा नवलपुर गांव निवासी रासेश कुमार यादव है . पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपियों पर न्यायालय की ओर से वारंट निर्गत किया गया था. वारंट निर्गत होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel