गुठनी. दीपावली व छठ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को थाना में बीडीओ नवनीत नमन के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सीओ डॉ विकाश कुमार तथा प्रखंड प्रमुख विन्ध्वासिनी नारायण सिंह ने अवगत कराया और सभी लोगों से आग्रह किया कि दोनो पर्वो के मौके पर प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये काम किया जाय. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के सभी सार्वजनिक छठ घाटों की जानकारी ली गयी. साथ ही गहरे पानी वाले छठ घाट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. वहीं पर्व के दौरान सार्वजनिक जगहों पर आतिशबाजी ना की जाए इसके लिए उपस्थित सभी से सक्रिय रूप से सहयोग की अपील की गयी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने मौजूद लोगों से पुलिस और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया. मौके पर राजस्व अधिकारी संगीता कुमारी, मुख्य पार्षद राजेश गुप्ता, मुखिया अमित चतुर्वेदी, लिटिल पांडेय, सुबोध सिंह, संजय मिश्रा, निर्भय शुक्ला, सुभाष ठाकुर, नीतीश कुशवाहा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

