प्रतिनिधि, बसंतपुर. थानाक्षेत्र के बगही गांव मे शनिवार की दोपहर जमीन के मामूली विवाद ंमे एक पट्टीदार ने दूसरे पट्टीदार के दरवाजे पर जाकर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. गाली देने से मना करने पर एक पट्टीदार ने फायरिंग कर दिया. जिससे अफरातफरी मच गई. उसके बाद लोगो की भीड़ जुटता देख सभी भागने लगे. सूचना पुलिस को दे कर लोगो ने फायरिंग करने वाले पट्टीदार व उसके आधा दर्जन अज्ञात लोगों का पीछा करना शुरू किया. इधर खोड़ीपाकर मे शराब छापेमारी में निकले एएसआई योगेंद्र पासवान को फायरिंग की सूचना मिली तो वे बगही के लिए निकल गए. तभी एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवक पुलिस टीम को देख रफ्तार बढ़ा कर भागने लगा. बाइक को संदिग्ध देख पुलिस टीम ने पीछा कर उसे खोड़ीपाकर-बसंतपुर रोड मे ओवरटेक कर पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों युवक की तलाशी के दौरान चालक व भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के चोरमा टोले गाजियापुर के रामसुमेर प्रसाद के पुत्र अनिल पटेल के पास पुलिस ने एक कट्टा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया. साथ ही बाइक पर सवार दूसरा बंकाजुआ के गौतम भारती का पुत्र साहेब कुमार भारती बताया जाता है. घटना के बारे मे बताया गया है की बगही के सुरेश सिंह व उनके परिजनों का मामूली जमीनी विवाद मे पट्टीदार सुमित कुमार के साथ विवाद चल रहा है. शनिवार की दोपहर दोनों पट्टीदारों मे जमीनी विवाद मे ही गाली-गलौज व कहासुनी होने लगी. बात इतनी बढ़ी की सुमित के साथ आये अज्ञात आधा दर्जन लोग मारपीट पर उतारू हो गए. तभी फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया गया व फायरिंग कर सभी भागने लगे. मामले मे पीड़ित व बगही के सुरेश सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह ने पट्टीदार के दो लोग व 6 अज्ञात लोगो पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की भाग रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है