10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों ने तीन पैक्स का किया दौरा

जिले के पैक्स की वास्तविक स्थिति, कार्यप्रणाली और संभावनाओं का आकलन करने के लिए सहकारिता विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) के अधिकारियों की एक टीम सीवान पहुंची. टीम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार के साथ जिले के तीन प्रखंडों की पैक्स का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं, आय के स्रोतों और भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली.

प्रतिनिधि,सीवान. जिले के पैक्स की वास्तविक स्थिति, कार्यप्रणाली और संभावनाओं का आकलन करने के लिए सहकारिता विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) के अधिकारियों की एक टीम सीवान पहुंची. टीम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार के साथ जिले के तीन प्रखंडों की पैक्स का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं, आय के स्रोतों और भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. पीएमयू की टीम ने जीरादेई प्रखंड के ठेपहा पैक्स, गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो पैक्स तथा भगवानपुर हाट प्रखंड के मिरजुमला पैक्स का दौरा किया. अधिकारियों ने पैक्स अध्यक्षों, कर्मियों और किसानों से संवाद कर यह जाना कि वर्तमान में पैक्स किन-किन गतिविधियों का संचालन कर रही हैं और आने वाले तीन वर्षों में किन नए कार्यों को शुरू किया जा सकता है. इस दौरान सरकार द्वारा तैयार किए जा रहे डाटा बेस के संबंध में भी जानकारी ली गई.जिसके माध्यम से अन्य राज्यों की सहकारी समितियों में हो रहे नवाचारों को अपनाकर बिहार की पैक्स की आय बढ़ाने की योजना है.भ्रमण के दौरान पीएमयू टीम ने पैक्स को सुझाव दिया कि वे स्थानीय जरूरतों के अनुसार नए व्यवसायिक मॉडल अपनाएं, तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करें और किसानों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराएं. अधिकारियों ने कहा कि सरकार का उद्देश्य पैक्स को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और किसानों की आय में वृद्धि हो सके. ठेपहा पैक्स में विविध गतिविधियों का होता है संचालन जीरादेई प्रखंड के ठेपहा पैक्स में पहुंची टीम को अध्यक्ष भृगुनाथ प्रसाद ने बताया कि पैक्स द्वारा जमा वृद्धि व्यवसाय संचालित किया जा रहा है. क्षेत्र के किसान और आम लोग पैक्स केंद्र पर पहुंचकर लेन-देन करते हैं. जानकारी दी कि पैक्स द्वारा जमीन खरीदी गई है.जिसका व्यावसायिक उपयोग कर संस्था की आय बढ़ाई जा सकती है. टीम ने मौके पर देखा कि ठेपहा पैक्स द्वारा सोसाइटी वस्त्रालय का संचालन किया जा रहा है.साथ ही किसानों को कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.इसके अलावा पैक्स द्वारा किसानों से धान की खरीद भी की जाती है, बताया गया की पैक्स अपने कर्मियों की भी बहाली की है. इसके अलावा का सीएससी भी संचालित होता है.जल्द ही किसानों को खाद-बीज भी उपलब्ध कराया जायेगा.इसके लिए लाइसेंस प्रोसेस में है. जामो पैक्स में पीडीएस और धान खरीद पर फोकस टीम गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो पैक्स पहुंची. यहां पैक्स प्रबंधन ने बताया कि समिति द्वारा जमा वृद्धि व्यवसाय के साथ-साथ जन वितरण प्रणाली की दुकान का सफल संचालन किया जा रहा है. साथ ही किसानों से धान की खरीद कर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाया जा रहा है.अधिकारियों ने पैक्स की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए इसे और अधिक सशक्त बनाने पर चर्चा की.भगवानपुर हाट प्रखंड के मिरजुमला पैक्स में टीम ने पैक्स की विशेष उपलब्धियों का जायजा लिया. यहां जानकारी दी गई कि पैक्स के पास अपना राइस मिल है.जिसके माध्यम से किसानों से खरीदे गए धान की कुटाई की जाती है.इसके अलावा पीडीएस दुकान का संचालन और जमा वृद्धि व्यावसायिक केंद्र भी यहां संचालित है.अधिकारियों ने राइस मिल के संचालन, भंडारण व्यवस्था और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel