8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन

लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया सीवान लोस क्षेत्र के लिये 29 अप्रैल से शुरू हो रही है. छठे चरण में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 25 मई को होगा. इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी होगी.

सीवान. लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया सीवान लोस क्षेत्र के लिये 29 अप्रैल से शुरू हो रही है. छठे चरण में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 25 मई को होगा. इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी होगी. कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि छह मई तक है. नामांकन पत्र की स्क्रूटनी सात मई को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि नौ मई है. इसके बाद उसी दिन संध्या में चुनाव चिन्ह आवंटन भी कर दिया जायेगा. नामांकन का पर्चा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के कार्यालय में निर्धारित तिथि को दिन के 11 बजे से 3 बजे तक दाखिल किया जा सकेगा. जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुख्ता व्यवस्था की गयी है.छह जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. नामांकन के लिए निर्धारित समय के दौरान ड्रॉप गेट से होकर वाहनों व अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगी. नामांकन का पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थी व उनके प्रस्तावक व समर्थक ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे. नामांकन के दौरान फरारी व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए अधिकारी तैनात रहेंगे. अभियोजन कोषांग पुलिस कार्यालय के प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव को जिम्मेदारी दी गई है कि निर्वाची अधिकारी के कार्यालय कक्ष के बाहर गैर जमानती वारंट के फरारियों की सूची के साथ उपस्थित रहेंगे. समाहरणालय परिसर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था होगी नामांकन के लिए अधिकतम पांच व्यक्ति ही जा सकेंगे. सामान्य जाति के लिये 25 हजार रुपये शुल्क है जबकि एससी-एसटी के लिये 12 हजार 500 रुपये शुल्क है. राशि जमा कर ही एनआर कटाया जा सकेगा. नामांकन के दौरान समाहरणालय परिसर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था होगी. प्रशासन ने नामांकन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है. नामांकन के दौरान सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि सभी नियमों का पालन करना होगा. नामांकन के दौरान अभ्यर्थियों के मात्र तीन गाड़ी ही निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष से 100 मीटर की परिधि में आ सकेंगे. अगर इससे अधिक गाड़ी प्रवेश करता है तो प्रशासन के तरफ से कार्रवाई होगी.. नामांकन के दौरान अभ्यर्थियों की गाड़ी का पार्किंग गांधी मैदान में किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें