23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशाल हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं

मैरवा थाना क्षेत्र के तितिरा में हुई विशाल यादव की हत्या मामले में पुलिस 22 दिन बाद भी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इधर विशाल यादव के परिजनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है. विशाल की हत्या के बाद परिजन काफी दहशत में जी रहे हैं.

प्रतिनिधि, सीवान. मैरवा थाना क्षेत्र के तितिरा में हुई विशाल यादव की हत्या मामले में पुलिस 22 दिन बाद भी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इधर विशाल यादव के परिजनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है. विशाल की हत्या के बाद परिजन काफी दहशत में जी रहे हैं. बताते चले कि 23 मार्च की रात्रि दो बाइक और दो स्कॉर्पियो से एक दर्जन से अधिक अपराधी विशाल के घर पहुंचे और फायरिंग करते हुए विशाल का अपहरण कर उसे लेकर चले गये. कुछ ही दूरी पर जाने के बाद उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में दस नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. अपराधी विशाल के परिवार को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. विशाल के परिजनों ने कई बार थाना सहित एसपी से भी न्याय की गुहार लगाए है.है. इनके ऊपर दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी हत्या के बाद विशाल की मां तेतरी देवी ने श्रीकांत यादव, विशाल यादव, विशाल शर्मा, हरेंद्र शर्मा, गोलू उर्फ अजय चौहान,राहुल यादव, अंकित कुमार यादव, नौलाख यादव, शिवम उर्फ लालू यादव और शिव कुमार यादव व दो अज्ञात को नामजद की थी.जिसमे पुलिस ने विशाल और गोलू को गिरफ्तार की हैं. इस मामले में थानाध्यक्ष भरत साह ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. अन्य को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel