प्रतिनिधि, सीवान. बिहार दिवस पर पटना में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए वर्ग एक से आठ के नौ छात्र छात्राओं का चयन कर लिया गया है. शनिवार को वर्ग नौ व दस के लिये छात्रों का चयन किया जायेगा. दो दिवसीय प्रतियोगिता की शुरूआत शुक्रवार से वीएम उवि सह इंटर कॉलेज में हुई. प्रथम दिन शुक्रवार को वर्ग एक से आठ के लिए गणित ओलंपियाड प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता एवं चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके तहत वर्गवार व प्रतियाेगितावार प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले तीन तीन यानी कुल 18 छात्र छात्राओं का चयन किया गया. ये सभी पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान अवधेश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता के आयोजन से जहां छात्रों का मनोबल बढ़ता है और छुपी हुई प्रतिभा निखरती है, प्रतियोगिता में यह छात्र हुए चयनित- वर्ग छह से आठ के लिए आयोजित प्रश्नोतरी क्विज में प्रथम स्थान रघुनाथपुर के अमित कुमार, द्वितीय स्थान हसनपुरा की शिल्पी कुमारी व तृतीय स्थान गोरिेयाकोठी के ऋषिकेश कुमार ने प्राप्त किया. जबकि वर्ग एक से पंच में प्रथम स्थान रघुनाथपुर के आयुष कुमार, द्वितीय स्थान बड़हिरया के गौरव कुमार व तृतीय स्थान सिसवन के हर्ष कुमार ने प्राप्त किया. वहीं गणित ओलंपियाड में वर्ग छह से आठ में सीवान सदर के आदित्य कुमार गिरी ने प्रथम, पचरूखी के सचिन कुमार ने द्ववितीय व दरौंदा के आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकी गणित ओलंपियाड में वर्ग एक से पंच में गोरेया कोठी के प्राशी कुमारी प्रथम, मैरवा की टिंकू कुमार द्वितीय व अंदर के अनामिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं चित्रकला पेंटिंग प्रतियोगिता में वर्ग छह से आठ में प्रथम स्थान ज्योति कुमारी, शुभम कुमार ने द्वितीय व रागिनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि वर्ग एक से पांच में मध्य विद्यालय मटुक छपरा की पल्लवी कुमारी, नया प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित की अंकिता कुमारी वा उमवि केवटलिया की आकृति कुमारी ने प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है