12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में भतीजे की मौत, चाचा घायल

महाराष्ट्र के नागपुर से 80 किलो मीटर दूर सेवाग्राम में सड़क दुर्घटना में आंदर थाने के मोगलानीपुर निवासी महात्मा यादव के 16 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार की मौत हो गई. जबकि उसके चाचा 40 वर्षीय जन्मेजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

प्रतिनिधि, हसनपुरा. महाराष्ट्र के नागपुर से 80 किलो मीटर दूर सेवाग्राम में सड़क दुर्घटना में आंदर थाने के मोगलानीपुर निवासी महात्मा यादव के 16 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार की मौत हो गई. जबकि उसके चाचा 40 वर्षीय जन्मेजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार को चाचा -भतीजा सेवाग्राम में सड़क पार कर रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. वहीं इस घटना में ट्रक ड्राइवर की भी मौत होने की सूचना है. इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. सभी दहाड़ मार कर विलाप करने लगे. इस घटना के वियोग में पूरे गांव में शोक की लहर है. घटना के दिन गांव में किसी घर में चूल्हा नहीं जला. मंगलवार को जब मृतक की अर्थी उठी तो पूरा गांव रो पड़ा. वहीं गांव स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. आंदर प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने इस घटना को ले गहरा दुःख व्यक्त किया. साथ ही घायल जन्मेजय की शीघ्र ही सकुशल के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. अज्ञात वाहन के धक्के से तीन युवक घायल प्रतिनिधि, बसंतपुर. एनएच 331 पर सूर्यपुरा गांव के समीप बुधवार की सुबह दो बाइक में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी व फरार हो गया. इस घटना में एक बाइक पर सवार दो लोग व दूसरे बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. रास्ते से गुजर रही पुलिस टीम ने तीनों घायलों को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया. घायल बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के सफियाबाद का सोनू शर्मा व अरुण कुमार एवं बसंतपुर के करहीं खुर्द का मुकेश कुमार बताये जाते है. चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख सोनू शर्मा समेत दो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel