Bihar Train News: त्यौहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है. भारत के पूर्वी राज्यों से बिहार तक आसान सफर के लिए नारंगी-गोरखपुर-नारंगी के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर से 20 नवंबर तक कुल नौ फेरों के लिए चलेगी.
कहां-कहां रुकेगी
रेलवे अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह ट्रेन गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, छपरा और देवरिया सदर पर ठहरेगी. इसमें कुल 20 कोच लगाए गए हैं, जिनमें 16 स्लीपर, 2 थर्ड एसी और 2 एसएलआरडी कोच शामिल हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
ट्रेन की टाइमिंग
गाड़ी नंबर 05633 नारंगी-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर से 20 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को नारंगी से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह सीवान जंक्शन से सुबह 10.25 बजे छूटकर दोपहर 1 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
रास्ते में यह ट्रेन गुवाहाटी, कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, छपरा और देवरिया सदर सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 5634 गोरखपुर-नारंगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर से 21 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4.55 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और दूसरे दिन रात 9.40 बजे नारंगी पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें: पटना दहलाने की साजिश! 34 जगहों पर RDX लगाने की धमकी देने वाला सिरफिरा गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: बिहार में अगले 24 घंटे आंधी-तूफान के साथ कई जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

