9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्याऊ की व्यवस्था करें नगर निकाय: डीएम

बढ़ती गर्मी, तेज पछुआ हवा को देखते हुए संभावित हीट वेव से बचाव को लेकर आपदा की बैठक जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. जहां उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया.

सीवान. बढ़ती गर्मी, तेज पछुआ हवा को देखते हुए संभावित हीट वेव से बचाव को लेकर आपदा की बैठक जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. जहां उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया. डीएम ने कहा कि सतर्कता, जानकारी एवं जागरूकता द्वारा ही हम हीट वेव से बचाव कर सकते हैं. डीएम ने कहा कि हीट वेव से सुरक्षा हेतु लोगों को पूरी सावधानी बरतने एवं निर्धारित मापदंडों का पालन करवाने के लिए पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा, स्वास्थय, जनसंपर्क सहित सभी संबंधित विभाग को व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अविलंब सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पेयजल हेतु प्याऊ की व्यवस्था करें. सभी शिक्षण संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस घोल का पैकेट अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया. भीषण गर्मी पड़ने पर मनरेगा मजदूरों के काम करने के समय में भी परिवर्तन करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन को सभी सरकारी अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाओं सहित हीट वेव प्रभावित मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सभी बंद पड़े चापाकलों की अविलंब मरम्मति का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पीएचइडी ने बताया कि उनके विभाग का मरम्मति दल अभी पूरे जिला में चलंत वाहन के जरिए भ्रमण कर रहा है. जिनको भी चापाकल से संबंधित समस्या हो वे 06154-242075 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दे सकते हैं. पशुओं के लिए पानी की कमी नही हो, इसको लेकर भी जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया. गौरतलब हो कि गर्म हवा एवं लू का काफी प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है, जो कभी-कभी घातक भी साबित हो सकता है. इस संबंध में थोड़ी से सावधानी एवं दिशा निर्देशों का पालन कर लू व गर्म हवाओं के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है. इसको लेकर सभी संबंधित विभागों यथा नगर निकायों, स्वास्थ्य, पीएचईडी, शिक्षा, आईसीडीएस, जनसंपर्क आदि को संभावित हीट वेव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया. वहीं जिलाधिकारी ने बिजली कंपनी के अभियंताओं को निर्देश दिया कि विधुत आपूर्ति को नियमित रूप से सुचारू रखें, ताकि इस भीषण गर्मी में राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel