9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी से तीन सौ से अधिक गांवों में अंधेरा

गुरुवार की देर शाम आयी तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि व बारिश के चलते जिले के पश्चिमी हिस्से के तकरीबन दो से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं. जगह -जगह पेड़ गिरने से रास्ते जहां बाधित हुए वहीं बिजली आपूर्ति पर भी काफी असर पड़ा. अधिकांश प्रभावित गांवों में दूसरे दिन बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी.जिसके चलते लोग अंधेरे में ही रात गुजारने को मजबूर हुए.

प्रतिनिधि, सीवान. गुरुवार की देर शाम आयी तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि व बारिश के चलते जिले के पश्चिमी हिस्से के तकरीबन दो से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं. जगह -जगह पेड़ गिरने से रास्ते जहां बाधित हुए वहीं बिजली आपूर्ति पर भी काफी असर पड़ा. अधिकांश प्रभावित गांवों में दूसरे दिन बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी.जिसके चलते लोग अंधेरे में ही रात गुजारने को मजबूर हुए. आंधी व ओलावृष्टि के साथ बारिश होने से सर्वाधिक प्रभावित जीरादेई ,मैरवा,नौतन व गुठनी प्रखंड के गांव हुए.जिसमें दो सौ से अधिक गांवों के किसानों के फसलों को भी नुकसान हुआ है.आंधी और बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई. गुठनी मोड़ न्यू सब्जी मंडी में वर्षो पुराना बरगद का पेड़ इ- रिक्शा और बाइक पर गिर गया. वही लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप पेड़ गिरने और कई लोग घायल हो गये. ड़ सड़क के बीचो बीच गिरने से लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा.स्थानीय लोगों के प्रयास से सड़क से पेड़ हटाया गया.जिसके बाद यातायात शुरू हो गया.इधर बिजली के पोल गिरने के बाद विद्युत आपूर्ति ठप रही. बिजली कर्मी पोल को सही करने में जुटे हुए है. बिजली कंपनी के अधिकारियों ने 10 पोल 33 केवीए का व इतनी संख्या में ही 11 केवीए के विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने का आकलन किया है. तेज हवा और बारिश के बाद गुठनी के 102 गांव बिजली कटौती से प्रभावित गुठनी प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार की शाम तेज हवा और बारिश के चलते बिजली आपूर्ति छह घंटे पूर्णतः प्रभावित रही. बाद में थोड़ी देर बिजली आपूर्ति रही, तो बारिश ने फिर सिस्टम को बिगाड़ दिया. गांवों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी बिजली कटौती होती रही.गुरूवार रात से शुक्रवार दोपहर तक कई क्षेत्रों में थोड़ी-थोड़ी देर में कट लगते रहे. खास कर गुठनी, हनुमानगंज, योगियाड़ीह, बलुआ, ग्यासपुर, मैरीटार, तिरबलुआ, भरौली, सेलोर, बरपलिया, जतौर, देवरिया गांव में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. कई दिनों से मैरीटार फीडर में बिजली आपूर्ति का सिस्टम ठीक नहीं है. नौतन में ओला गिरने से भारी क्षति नौतन प्रखंड क्षेत्र में आंधी , बारिश, से किसानों का गेहूं की फसल को क्षति पहुंचाया है. आंधी में पेड़ गिरने के चलते कई स्थानों पर आवागमन बाधित कर दिया, और कइयों को वेघर कर दिया है, खालवा पंचायत के रामगढ़ नहर पीच सड़क पर पड़े गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया जिसे लेकर स्थानीय लोगों के सहयोग से मुखिया अमित सिंह देर रात गिरे पेड़ को सड़कों से हटवा कर आवागमन सुचारू किया, तेज आंधी खालवा पंचायत के वार्ड नंबर 10 चौहाण टोला के बचाना देवी, ज्ञानती देवी , कुन्दन कुमार, दुलारीं देवी, सहित आधा दर्जन लोगों का कर्कटनुमा घर उड़ा कर क्षतिग्रस्त कर बेघर कर दिया,पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद करने की आश्वासन स्थानीय मुखिया अमित सिंह ने दिया है, करीब 4 बजे के आसपास पहले तेज़ की आंधी फिर तेज़ बारिश बारिश के साथ बर्फबारी पत्थर गिर कर किसानों का कमर तोड दिया है, जो किसानों का गेहूं की फसल काफी मात्रा में बर्बाद होने की अनुमान लागायी जा रही है, अधिकतर किसानों का गेहूं की फसल खेतों लगी हुई़ है तो कहीं किसान गेहूं की फसल काट कर दवनी के लिए रखे हुए थे,तो कहीं पिछले दिनों हुई बारिश से प्रभावित गेहूं की फसल सुखाकर दवनी की तैयारी कर रहे थे. मैरवा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार की संध्या में तेज रफ्तार आयी से आयी आंधी से पेड़ और बिजली के पोल सड़क के बीचोबीच गिरने से यातायात बाधित हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel