12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ की गयी जान

थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी सुखरी प्रसाद की शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दरौंदा बाजार से पैदल घर जाते समय कृषि फॉर्म हाउस के समीप किसी अज्ञात वाहन से धक्का लगने से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया. जहां स्थित गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सीवान रेफर कर दिया. सीवान सदर अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई.

प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी सुखरी प्रसाद की शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दरौंदा बाजार से पैदल घर जाते समय कृषि फॉर्म हाउस के समीप किसी अज्ञात वाहन से धक्का लगने से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया. जहां स्थित गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सीवान रेफर कर दिया. सीवान सदर अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई. सीवान पुलिस ने पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. मृतक के परिवार में पत्नी विद्यावती देवी, पुत्री सीमा कुमारी, रीमा कुमारी, रिंकी कुमारी, पिंकी कुमारी, पुत्र रविश कुमार एवं रौनक कुमार है. जिसमें दो पुत्री की शादी हुई है. परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि इतने परिवार का भरण पोषण वे दातुन बेच कर करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel