महाराजगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान करने के लिए मतदाता सुबह छह बजे से ही काफी उत्साहित दिखे. काजी बाजार स्थित राजकीय आर्य कन्या मध्य विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 97 और 98 पर महिला और पुरुष मतदाताओं की भीड़ देखी गई. इस अवसर पर चलने में असमर्थ महिला सुशीला देवी भी मतदान करने के लिए रिक्शा से पहुंची. सुशीला देवी का कहना है कि पहले मतदान फिर जलपान करने के मकसद से वह मतदान केंद्र पर पहुंची हैं. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू होगी थी मगर मतदाता छह बजे से ही पंक्तिबद्ध होकर खड़े दिख रहे हैं. महिला पंक्ति में खड़ी शालिनी कुमारी ने बताया कि वह भी दूसरी बार मतदान करने के लिए पहुंची है. उन्हें वोट देना बहुत अच्छा लगता है. अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में भी मतदाताओं की उमड़ी भीड: महाराजगंज प्रखंड के टेथवा स्थित मतदान केंद्र पर अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में मतदाताओं की भीड़ देखी गई. सुबह छह बजे से ही मतदान करने के लिए मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. मतदान करने आए मो. निजामुल, मो. इमरान, मो. आसिफ आलम, मंसूर आलम ने बताया कि रोजगार और महंगाई के नाम पर मतदान किया. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के देवरिया गांव में भी महिला मतदाता ने रोजगार, महंगाई व स्वास्थ्य को लेकर मतदान किया. अधिकांश मतदान केंद्र पर सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि जिला प्रशासन द्वारा कई जगह पर वेब कास्टिंग मतदान केंद्र अर्थात सीसीटीवी कैमरे से लैस मतदान केंद्र होने का पोस्टर चिपकाया गया था लेकिन एक भी सीसीटीवी कैमरा मतदान केंद्र पर नहीं लगाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है