12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगल, देवेश, कर्णजीत सहित अंतिम दिन 59 ने किया नामांकन

विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 59 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.अंतिम दिन सीवान से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,एआइएमआइएम से मोहमद कैफी उर्फ बंटी के अलावा निर्दलीय सरोज देवी,राकेश शर्मा,विमल प्रसाद, समेत अन्य ने नामांकन पत्र भरा.

प्रतिनिधि, सीवान.विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 59 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.अंतिम दिन सीवान से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,एआइएमआइएम से मोहमद कैफी उर्फ बंटी के अलावा निर्दलीय सरोज देवी,राकेश शर्मा,विमल प्रसाद, समेत अन्य ने नामांकन पत्र भरा. जीरादेई से जदयू से भीष्म प्रताप सिंह,बसपा से प्रमोद कुमार मल्ल,निर्दलीय विवेक शुक्ला,प्रभुनाथ ठाकुर,जगलाल राजभर,रघुनाथपुर से जदयू विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह,जनशक्ति जनता दल से पशुपति नाथ चतुर्वेदी,बसपा से अवधेश भगत,अली मोहम्मद,दरौंदा से भाजपा के कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह,बसपा से मधुसूदन सिंह,गुड़ीया देवी,राजेश यादव, बड़हरिया से जदयू के इंद्रदेव सिंह पटेल,राजद से अरूण गुप्ता,बसपा से विजय कुमार यादव ,मुजफ्फर इमाम समेत अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया. आज होगी नामांकन पत्रों की जांच सीवान. शनिवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. 20 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. चुनाव छह नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी. जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 24 लाख 47 हजार 147 मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 12 लाख 98 हजार 586 पुरुष और 11 लाख 48 हजार 510 महिला मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या 51 है. जिले में कुल कुल बूथों की संख्या 2908 है. एसपी ने किया विभिन्न चेकपोस्टो का निरीक्षण विधानसभा चुनाव को के देखते हुए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने गुरुवार की रात्रि जिले के विभिन्न चेकपोस्टो का निरीक्षण किया और वाहनों की जांच की. इधर वाहन जांच से वाहन कर्मियों में हड़कंप मची हुई थी. इधर जवानों व पदाधिकारों के तैनाती के बावजूद एसपी ने सभी बैरिकेडिंग पर घूम कर वाहन जांच का जायजा लिया. वह संबंधित अधिकारियों को अलर्ट किया. एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि बड़ी वाहनों पर नजर रखें ऐसी स्थिति में चुनाव का माहौल चल रहा है. शराब माफिया भी क्षेत्रों में सक्रिय हो रहे हैं. जिसको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा. जिसको रोकने के लिए हर संभव पुलिस को अलर्ट रहना होगा. किसी भी परिस्थिति में असामाजिक तत्वों को बख्शने की जरूरत नहीं है. तुरंत करवाई कर जेल में डालने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel