14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला डॉक्टर के साथ अमानवीय घटना के विरोध में कैंडल मार्च

कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ अमानवीय घटना के विरोध में शनिवार की देर शाम प्रखंड मुख्यालय स्थित पटेल चौक से गुठनी चौराहा तक आइएमए के आह्वान पर डॉ राहुल मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.

गुठनी. कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ अमानवीय घटना के विरोध में शनिवार की देर शाम प्रखंड मुख्यालय स्थित पटेल चौक से गुठनी चौराहा तक आइएमए के आह्वान पर डॉ राहुल मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. मार्च में लोगों ने हाथों में जलती हुई कैंडल लेकर मुख्य बाजार होते हुए गुठनी चौराहा पर 2 मिनट मौन रखकर मृत महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस दौरान सभी ने एक स्वर में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना को लेकर विरोध जताया. कैंडल मार्च में डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा, दुकानदार, समाजसेवी भी शामिल रहे. सभी ने एकजुट होकर कार्रवाई की मांग कर नारा लगाया और न्याय की गुहार लगाई. मौके पर डॉ रविंद्र शुक्ला, चंद्रमा प्रसाद, डॉ राजीव वर्मा, डॉ सत्य नारायण गुप्ता, गोलू ओझा, डॉ एस कुमार, रमेश द्विवेदी, अंगद पटेल, डॉ मोहित पांडेय, डॉ विनोद बर्नवाल, अरविंद यादव समेत सैकड़ों लोगों ने जघन्य घटना में महिला डॉक्टर के हत्यारोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया. बड़हिया में डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च बड़हरिया. कोलकाता के मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के खिलाफ बड़हरिया के डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने शनिवार को देर शाम कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च तरवारा रोड में डॉ अशरफ अली, डॉ आई हैदर, डॉ नूरुल हक, डॉ शाइका नाज आदि ने नेतृत्व में निकाला गया. डॉक्टरों ने रेप व हत्या की शिकार महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी व न्याय दिलाने का संकल्प लिया. बड़हरिया बाजार के तमाम क्लिनिकों में ओपीडी सेवाएं बंद रहींं. समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने कहा कि ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की. डॉ मिर्जा सरफराज ने कहा कि प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ घटी घटना से चिकित्सकों में भारी रोष है. इस प्रकार की मानसिकता वाले व्यक्ति को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. इस मौके पर डॉ सुजीत कुमार, डॉ रमेश राम,डॉ फैसल बसर, डॉ प्रेमप्रकाश ,डॉ एन अहमद, डॉ अश्फाक अहमद,डॉ शशिभूषण सिंह, डॉ गुड्डू कुमार आदि के अलावे सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें