प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में महादलित टोले में लगने वाले विशेष विकास शिविर के सुचारू रूप से संचालन को लेकर बैठक वरीय पदाधिकारी विकास कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.उन्होंने कहा कि शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थियों की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया जायेगा. इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य महादलित समुदाय के लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ के साथ साथ योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने में मदद करना है. बैठक में बीडीओ आनन्द प्रकाश सिंह ने कहा कि शिविर के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उज्जला योजना, विद्यालय में बच्चों का नामांकन आंगनबाड़ी में नामांकन, जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना आदि योजनाओं से महादलितों के हर परिवार को आच्छादित करना है. इसके लिए संबंधित विभागों के कर्मचारियों को पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. मौके पर सीओ उदयन सिंह बीपीआरओ, बीपीएम, आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

