15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू ने बिहार में अपराध संस्कृति को पैदा किया: दिलीप

गोपालगंज जाने के क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मंगलवार को सीवान बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.उन्होंने पत्रकारों से कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद गृह मंत्री अमित शाह का बिहार में पहला आगमन जनसभा के रूप में ही रहा है.इस वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया जायेगा.

प्रतिनिधि,सीवान.गोपालगंज जाने के क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मंगलवार को सीवान बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.उन्होंने पत्रकारों से कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद गृह मंत्री अमित शाह का बिहार में पहला आगमन जनसभा के रूप में ही रहा है.इस वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया जायेगा. श्री जायसवाल ने बताया कि अमित शाह गोपालगंज के पुलिस लाइन मैदान में पहुंचेंगे.इसमें सारण, सीवान, गोपालगंज, बेतिया और बगहा के कार्यकर्ता पहुंचेंगे.उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए कई विधान सभा क्षेत्रों का दौरा कर कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आग्रह करूंगा.राज्य में बढ़ते अपराध के संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने राजद पर ही निशाना साधते हुए कहा कि राजद द्वारा अपने शासन काल में जो सिस्टम बना दिया है, उसे हटाने में समय लगेगा.ऐसी घटनाओं के पीछे भी राजद के ही लोगों का हाथ है.उन्होंने लालू को फादर ऑफ क्राइम की संज्ञा देते हुए कहा कि लालू यादव के परिवार ने बिहार में क्राइम के संस्कृति को पैदा किया है. राजद ने इतने राक्षस और अपराधी पैदा कर दिए है कि आज तक एनडीए को उसी राक्षस और अपराधी को समेटने में समय जा रहा है.अपराध बढ़ रहा है और अपराधियों का इनकाउंटर क्यों नहीं हो रहा है ? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ काफी गिरा है..जब वैसी स्थिति होगी तो यहां भी अपराधियों का इनकाउंटर होगा.इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय,राजीव कुमार उर्फ बिट्टू सिंह,धनंजय कुमार सिंह,कुंदन सिंह,अनुराधा गुप्ता,किरण गुप्ता,देवेंद्र गुप्ता,अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel