हसनपुरा. अखिल भारतीय खेत मजदूर संगठन ने मंगलवार को अपनी छह सूत्री मांगों को ज्ञापन बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह को सौपा.इसके पूर्व प्रतिरोध मार्च हसनपुरा बस स्टैंड से प्रारंभ होकर एसएच 89 होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद ने किया. बुल्डोजर एक्शन के खिलाफ सामूहिक रुप से प्रतिवाद मार्च तेज करने का निर्णय लिया गया. कहा कि आज पूरे बिहार में भाजपा सरकार में अपराध बढ़ गया है. दलितों व गरीब तबके के घरों पर बुलडोजर चला कर उन्हें घर से बेघर किया जा रहा है. बिहार में हत्या, अपहरण बलात्कार की घटना बढ़ गई है.तत्काल बुलडोजर पर रोक लगे तथा हर गरीब परिवार को जमीन का पर्चा देने की मांग की, नहीं तो आनेवाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा, मौके पर मुस्लिम अंसारी, लाल बाबू चौधरी, सुरेन्द्र राम, फिरोज अहमद, सोब राती अंसारी, लीलावती देवी, दौलत देवी, संजर अंसारी, राजू गुप्ता आदि उपस्थित थे. मांगों को लेकर मजदूरों ने सीओ व बीडीओ को सौंपा मांग पत्र मैरवा. ग्रामीण और मजदूरों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर मंगलवार को प्रखंड परिसर में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) और मनरेगा मजदूर सभा (भाकपा माले) के बैनर तले आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सीओ राहुल कुमार एवं बीडीओ संदीप सौरभ को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. भाकपा माले के पूर्व विधायक अमरजीत कुशवाहा ने दलित और गरीब परिवारों की बस्तियों को उजाड़ने की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. आवास एवं जमीन का हक, बासगीत पर्चा देने या वैकल्पिक रूप से हर भूमिहीन परिवार को कम से कम पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराने की मांग प्रमुखता से उठाया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. सीओ राहुल कुमार ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों की समीक्षा की जाएगी और नियमानुसार उचित कदम उठाए जाएंगे. इस प्रदर्शन में जिशु अंसारी, मुकेश कुशवाहा, सुरेन्द्र शर्मा, अशोक प्रजापति, जयराम यादव, योगेंद्र कुशवाहा,तेज बहादुर कुशवाहा , भोला तुरहा, अजय गोंड सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मजदूर, महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

