प्रतिनिधि,सीवान. जिले में किसानों से चल रहे धान खरीद अभियान की प्रगति और जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए शुक्रवार की शाम संयुक्त निबंधक पणन व धान खरीद के नोडल पदाधिकारी निकेश कुमार दरौंदा पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने व्यापार मंडल दरौंदा में धान खरीद से संबंधित व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने गोदाम में उपलब्ध धान के स्टॉक की जांच की तथा किसानों से खरीदे गए धान के नमूनों को भी देखा.संयुक्त निबंधक (पणन) इसके बाद कोथुआ सारंगपुर पैक्स पहुंचे. जहां उन्होंने धान खरीद अभियान की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और धान खरीद से जुड़ी परेशानियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के क्रम में पैक्स अध्यक्षों एवं प्रबंधकों ने संयुक्त निबंधक को बताया कि सीसी लिमिट समाप्त हो जाने के कारण फिलहाल धान खरीद कार्य बाधित है. इस पर संयुक्त निबंधक(पणन) ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पैक्स को शीघ्र सीसी राशि उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों से समय पर धान की खरीद सुनिश्चित हो सके और उन्हें अनावश्यक परेशानी न हो. संयुक्त निबंधक(पणन) ने सदस्यता सह सहकारी जागरूकता अभियान को लेकर भी विस्तार से चर्चा की. उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक इच्छुक लोगों को पैक्स का सदस्य बनाया जाए और इसके लिए प्रचार-प्रसार की गति तेज की जाए. प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों में सदस्यता वृद्धि के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभों की जानकारी दी जाए ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें.इसके साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं की जानकारी भी प्रमुखता से किसानों और ग्रामीणों को देने का निर्देश दिया गया. संयुक्त निबंधक ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि ऋण वसूली के कार्य में विशेष ध्यान दिया जाए ताकि सहकारी संस्थाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.निरीक्षण के दौरान पैक्स में निर्माणाधीन गोदामों की स्थिति की भी जानकारी ली गई. उन्होंने कहा कि मजबूत भंडारण व्यवस्था से धान खरीद और वितरण प्रणाली और अधिक प्रभावी होगी. मौके पर सहायक निबंधक सुमन कुमार सिंह, बीसीओ राम नारायण साह, व्यापार मंडल अध्यक्ष जबार हुसैन, पैक्स अध्यक्ष जय नारायण सिंह, प्रबंधक भृगुनाथ सिंह सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

