8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो को लगी गोली

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक के पास गुरुवार की रात खड़े ट्रक का चक्का खोल रहे चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ के दौरान आसपास के मकान की दो युवतियां गोली लगने से घायल हो गयीं. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रतिनिधि, भगवानपुर हाट (सीवान) भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक के पास गुरुवार की रात खड़े ट्रक का चक्का खोल रहे चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ के दौरान आसपास के मकान की दो युवतियां गोली लगने से घायल हो गयीं. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मलमलिया चौक को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि मलमलिया चौक के पास लगभग एक माह पहले दो ट्रकों की टक्कर हुई थी, जिसमें एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया था. गुरुवार की देर रात कुछ चोर उसी खड़े ट्रक का चक्का खोल रहे थे. इस दौरान हो रही खट-खट की आवाज सुनकर पास के घरों के लोग बाहर निकले और पुलिस सहित अन्य लोगों को मोबाइल से इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना की डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उसी समय पास के वकील पंडित के घर के लोग भी बाहर निकल आये. पुलिस के पहुंचते ही चोरों और पुलिस के बीच गोलियां चलने लगीं. इसी दौरान वकील पंडित की दो पुत्रियां नीतू कुमारी (20 वर्ष) और अंजू कुमारी (18 वर्ष) को पैर में गोली लग गयी. उधर, अंधेरे का लाभ उठा कर ट्रक का टायर खोल रहे चोर पिकअप से भागने लगे, तो डायल 112 की पुलिस ने उनका पीछा किया. पीछा करने के दौरान बसंतपुर थाना क्षेत्र के बड़वा कला के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद पुलिस ने दो चोरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों की पहचान उत्तर प्रदेश के तमकुही राज थाना के बनबरिया निवासी इब्राहिम अली तथा गोपालगंज जिले के लक्ष्मीपुर कचहरी निवासी आशीष कुमार के रूप में की गयी है. एसपी पुरन कुमार झा ने बताया कि पिकअप पलटने के दौरान इब्राहिम अली घायल हो गया है. मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की गोली लगने से दो युवतियां घायल हुई हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel