प्रतिनिधि,सीवान. सीवान जंक्शन के आरपीएफ कार्यालय में शुक्रवार को बच्चों के अधिकारों एवं संरक्षण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजकुमार सिंह ने कहा कि ट्रेनों के संचालन के दौरान उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर जागरूक किया जाना आवश्यक है, ताकि संकटग्रस्त बच्चों को समय पर सहायता मिल सके.वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र यादव ने 139 टोल फ्री नंबर की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए यात्रियों को मिलने वाली विभिन्न महत्वपूर्ण सुविधाओं की जानकारी दी. बैठक में मानव तस्करी एवं बच्चों से जुड़ी समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी के गठन पर सहमति बनी. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि बाल अधिकारों के क्षेत्र में कार्यरत सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं की मासिक समन्वय बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाएगी.कार्यक्रम में स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर भोला श्रीवास्तव ने चाइल्ड रेस्क्यू के दौरान होने वाले मेडिकल परीक्षण एवं बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने पर चर्चा की.बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुरारी सिंह, स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उपस्थित रहे. बैठक का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य असरार अहमद ने किया.बैठक के दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य प्रिय भारद्वाज, अजय कुमार एवं गायत्री कुमारी, संस्था के सीएसए प्रभारी स्वीटी सिंह, धीरज सिंह, भोलू कुमार, पूजा कुमारी, सीमा कुमारी भी उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

