प्रतिनिधि,तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पंचायत के भेलपुर गांव मे सोमवार की दोपहर नजराना खातून, जमीला खातून और खुसबुन नेशा खातून के झोपड़ी में आग पकड़ ली. परिजनों ने किसी तरह झोंपड़ी के अंदर फंसे चार बच्चों को किसी तरह निकाल लिया लेकिन झोपड़ी के अंदर चौकी पर सो रहे मोहम्मद सिराज उर्फ मेठन नट के तीन वर्षीय बेटे सुफैल उर्फ तुफैल को नही निकाल सके. जिससे उसकी मौत जल कर हो गयी. आग कैसे लगी यह किसी को पता नही है. आग लगने से झोपड़ी में रखा गैस सिलिंडर फट गया और आग बेकाबू हो गयी.आग लगने की सूचना मिलने पर थाना से फायर ब्रिगेड की वाहन भेजी गई लेकिन जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक तीन झोंपड़ी जल कर खाक हो गई थी .थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल मौके पर पहुंच कर सोहैल उर्फ तुफैल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वही सीओ बड़हरिया के आदेश के आलोक में राजस्व कर्मचारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को आवश्यक राहत सामग्री तिरपाल एवं खाद्य पदार्थ दिया. जबकि सिकन्दरपुर पंचायत के मुखिया तबसुम परवीन के पति मोहम्मद इम्तेयाज़ अंसारी ने पीड़ित परिजनों को एक बोरा चावल, दरी तथा नकदी दो हजार रुपये देते हुए और सहायता देने का आश्वासन दिया. आग लगने से हुआ नुकसान आग लगने से नजराना खातून, जमीला खातून एवं खुसबुन नेशा खातून के झोपड़ी जल कर खाक हो गई जिसमें रखा गया घर का सामान, आवश्यक कागजात, व्यवसाय के लिए लाया गया कपड़ा एवं नगदी समेत करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है