प्रतिनिधि, सीवान. पीएमश्री योजना में चयनित जिला के 26 स्कूलों में आधारभूत संरचना का विकास होगा.साथ ही विद्यालय एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत कर सके. जिसका अनुसरण आसपास के स्कूल करें. इसके लिये प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इन स्कूलों में छह से बारहवीं तक की पढ़ाई होगी. नयी व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगी. इसे एक ही शैक्षणिक और प्रशासनिक इकाई माना जायेगा. अभी इन विद्यालयों में नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सरकार ने उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय का दर्जा दिया है. इन विद्यालयों को भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से विशेष मदद की जायेगी. पीएम श्री स्कूलों के आसपास के अन्य विद्यालयों की छठी से आठवीं की कक्षाएं इनमें मर्ज कर दी जाएगी.वहीं आठवीं तक संचालित पड़ोस के स्कूल अब पहली से पांचवीं तक के प्राथमिक विद्यालय के रूप में काम करेंगे. पीएम श्री स्कूलों में छठी से आठवीं तक के छात्रों के लिए विद्यालय शिक्षा समिति व नौवीं से 12 वीं तक के लिए प्रबंध समिति काम करेगी. अब पूरा स्कूल एक ही प्रशासनिक इकाई के रूप में संचालित होगा.कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को उनके शिक्षक ही पढ़ायेंगे. यदि इन कक्षाओं के लिए शिक्षकों की कमी होगी तो माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल कर शिक्षक भी छात्रों को पढ़ायेंगे. पीएम श्री का दर्जा प्राप्त स्कूल हाईस्कूल आंदर,बीएफ हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज बड़हरिया, जीएम हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज बड़हरिया, हाईस्कूल बसन्तपुर, हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज माघर, द्रोणाचार्य हाई स्कूल दरौली, हाईस्कूल हरसर धनौती, गुंजेश्वरी हाईस्कूल रुकुन्दीपुर, बाबा बालनाथ हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज चिताखाल, सीबी हाईस्कूल हसनपुरा, गांधी स्मारक हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज लहेजी, जीडीके हाईस्कूल रसीदचक, हाई स्कूल किशुनपुरा लकड़ी नवीगंज, आद्या हाई स्कूल पटेरही महराजगंज, हरिराम हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज मैरवा, कॉआपरेटिव हाई स्कूल नवतन, एएएसडी हाईस्कूल बड़कागांव पचरुखी, जीएसवीएम हाईस्कूल पचरुखी, जीएम हाईस्कूल आदमपुर, हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज राजपुर, हरेराम ब्रह्मचारी हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज सिसवन, हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज सिसवन, आर्य कन्या हाई स्कूल सीवान, धज्जु सिंह हाईस्कूल भरथुई गढ़, दुर्गा उच्च विद्यालय मंदिर हाईस्कूल विष्णुपुरा क्या कहते है अधिकारी नयी व्यवस्था के तहत जिले के चयनित पीएम श्री स्कूलों में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होगी. 26 हाइस्कूलों में सत्र 2025-26 से यह व्यवस्था लागू होगी. इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. राघवेंद्र प्रताप सिंह ,डीइओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

