प्रतिनिधि, सीवान. साल 2020 के पहले स्थापित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के दिन अब बदलेंगे. पहले से संचालित इन विद्यालयों को आधारभूत संरचना के साथ सुदृढ़ बनाया जायेगा. शिक्षा विभाग के सचिव ने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन स्कूलों के स्थलीय निरीक्षण का आदेश दिया है. 18 बिंदुओं पर इस पर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है.पक्के कमरों की संख्या से लेकर पंखे, अटल टिंकरिंग लैब की रिपोर्ट देने को कहा गया है. सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना को सुदृढ किया जायेगा. प्रारंभिक स्कूलों की तरह शिक्षा विभाग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर राशि खर्च करेगा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने, उसके आधुनिकीकरण करने की पहल विभाग द्वारा की गई है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को इस सत्र से पढ़ाई समेत सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई है. विद्यालय का नाम, शिक्षकों की संख्या, छात्रों की संख्या, विद्यालय के पास भूमि, विद्यालय में कुल पक्के कमरों की संख्या, विद्यालय में शौचालय की संख्या, स्मार्ट क्लास है या नहीं, आईसीटी लैब है या नहीं, प्रयोगशाला, पुस्तकालय समेत अन्य ब्योरा मांगा गया है.लैब, फर्नीचर की संख्या से संबंधित जानकारी भी मांगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

