14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संक्रमित गांवों में वाच टावर से रखी जायेगी निगरानी

सीवान : रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव पहुंच अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार व एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने शनिवार को स्थिति का जायजा लिया. इस गांव में ओमान से आये एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक व्यक्ति संक्रमित पाये गये है. जिसके बाद प्रशासनिक स्तर पर गांव की […]

सीवान : रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव पहुंच अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार व एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने शनिवार को स्थिति का जायजा लिया. इस गांव में ओमान से आये एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक व्यक्ति संक्रमित पाये गये है. जिसके बाद प्रशासनिक स्तर पर गांव की सीमा को सील कर दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस स्थिति में जो भी प्रोटोकॉल जरूरी है, सभी का पालन किया जा रहा है. पंजवार गांव की सभी गलियों को सील कर दिया गया है. गांव सहित आसपास के क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. कंटेनमेंट जोन में किसी परिवार को खाने पीने की कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान प्रशासनिक तौर पर रखा जा रहा है. राशन सप्लाइ के लिये दो टीमें बनायी गयी है.

एक टीम में मुखिया व विकास मित्र है, जबकि दूसरी टीम की जिम्मेदारी जनवितरण प्रणाली दुकानदार को सौंपी गयी है. वाट्सएप पर लोगों द्वारा भेजे गये राशन की डिमांड को पैकेट के माध्यम से डोर-टू-डोर उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की हाइ प्रेशर मशीन से छिड़काव कराया जा रहा है. ताकि संक्रमण को खत्म किया जा सके. वहीं बताया कि फागिंग भी कराया जा रहा है. वहीं एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने बताया कि क्षेत्र में निगरानी के लिए बीएमपी की दो कंपनियों को तैनात कर दिया गया है. सुरक्षाकर्मी दो शिफ्ट में निगरानी रख रहें हैं.सराकरी राशन के साथ दैनिक उपभोक्ता की वस्तुओं की होगी होम डिलिवरी. एमओ- मुखिया व डीलर की होगी जवाबदेहीरघुनाथपुर. प्रखंड के एक गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद आठ दिन बीत जाने के बाद एमओ रवि कुमार द्वारा गांव में होम डिलिवरी राशन मुहैया कराने की योजनाओं बनायी गयी. रविवार से सुबह से ही होम डिलिवरी का राशन मुहैया कराया जायेगा. विगत आठ दिनों ग्रामीण परेशान थे. एमओ रवि कुमार ने बताया कि इस कार्य के लिए डीलर एवं मुखिया को जिम्मेदारी दी गयी है. सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक लोग ऑर्डर बुक करायेंगे. उसी दिन शाम 4:00 बजे तक होम डिलिवरी द्वारा घरों तक सामान पहुंचाया जायेगा. सामान मिलने के बाद कैश राशि कंज्यूमर को देनी होगी. उन्होंने बताया कि पंजवार गांव के लोगों के लिए सरकारी राशन के पॉकेट बनाया जा रहा है. जिसका वितरण मुफ्त में होगा जो रविवार से बांटना प्रारंभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें