सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव के समीप सड़क दुर्घटना में जीरादेई प्रखंड में पदस्थापित ग्रामीण आवास सहायक विपिन कुमार की मौत हो गई. घटना गुरुवार की संध्या लगभग सात बजे की बतायी जाती है. विपिन कुमार नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर आंदर ढाला के रहने वाले थे. घटना के संबंध बताया जाता है कि जीरादेई प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित ग्रामीण आवास सहायक विपिन कुमार ईद के अवसर पर विधि व्यवस्था में ड्यूटी करके सीवान शहर स्थित आवास पर जीरादेई लौट रहे थे. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव के समीप एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. इसमें विपिन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही विपिन कुमार की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. वीआइपी पार्टी के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने जिला प्रशासन से मांग किया कि मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा एवं पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए.
लेटेस्ट वीडियो
आवास सहायक की सड़क दुर्घटना में मौत
सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव के समीप सड़क दुर्घटना में जीरादेई प्रखंड में पदस्थापित ग्रामीण आवास सहायक विपिन कुमार की मौत हो गई. घटना गुरुवार की संध्या लगभग सात बजे की बतायी जाती है.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
