26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाकूबाजी में महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी

महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया गांव में बुधवार कि देर शाम क्रिकेट खेलने के विवाद में दो पक्षों में हुई चाकूबाजी व मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिये है.

प्रतिनिधि, महाराजगंज महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया गांव में बुधवार कि देर शाम क्रिकेट खेलने के विवाद में दो पक्षों में हुई चाकूबाजी व मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिये है. बताया जा रहा है,कि क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा की जमकर मारपीट हुआ और उसके बाद चाकू चलने लगा. जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में धीरज कुमार, सुनील चौहान, सचिन चौहान, पृथ्वी महतो, सजना कुमारी, विमल देवी, और अन्य लोग घायल है. फिलहाल इस घटना में कुछ लोगों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. जिनको सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वही घटना की जानकारी मिलते ही महाराजगंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मुख्य सचिव ने की राम-जानकी पथ की प्रगति की समीक्षा प्रतिनिधि, सीवान. बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य में राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण कार्य की स्थिति व प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई. जिला में राष्ट्रीय महत्व की निर्माणाधीन परियोजना राम-जानकी पथ अंतर्गत सीवान जिले से गुजरने वाले दोनों खंडों यथा सीवान-मसरख एवं सीवान-गुठनी के निर्माण कार्य से संबंधित अद्यतन प्रगति की जानकारी बैठक में जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने मुख्य सचिव को दी. बैठक में संबंधित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel