प्रतिनिधि,सिसवन. प्रखंड के महानगर गांव में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब उसी घर के ही एक अधेड़ की अचानक मौत हो गयी.मौत से परिवार और गांव में गम छा गया है. बताया गया कि गांव के चिनावन राम के घर उनकी पोती यानी लालबाबू राम की बेटी की शादी होनी थी.शादी की सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी. वैवाहिक कार्यक्रम को ले परिजनों में खुशी का माहौल था.शादी को लेकर उनके घर रिश्तेदार आ चुके थे.मांगलिक गीत घर में गूंज रहा था. शादी को लेकर 17 मई को तिलकोत्सव का रस्म पूरा किया गया था. 22 मई को घर में लाल बाबू राम के लड़की की बारात आनी थी .सभी लोग बारात के स्वागत की तैयारी में थे.इसी बीच लालाबाबू राम के बड़े पिता रामकिशुन राम (58) की मंगलवार की सुबह अचानक मौत हो गई.पोती की डोली उठने से पहले दादा का अर्थी घर से उठी.इस घटना से घर की खुशी गम में बदल गया है.घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है. रामकिशुन राम बोकारो रहते थे. छोटे भाई चिनावन राम की पोती की शादी में वह गांव आए थे.मंगलवार की सुबह गांव के नहर के तरफ शौच करने के लिए गए थे, तभी अचानक गिरकर बेहोश हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन दौड़े. मौके पर पहुंचते तब तक दम तोड़ चुके थे. लोगों में चर्चा की की रामकिशुन राम की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है