प्रतिनिधि, सीवान. जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तत्वावधान में स्नातक पार्ट थर्ड विशेष परीक्षा 17 जनवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर जिला में तीन केंद्र डीएवी पीजी कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज व जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज सीवान को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा को लेकर संबंधित सभी महाविद्यालयों द्वारा प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग कृत संकल्पित है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी. चार ग्रुप में बांटे गये हैं स्नातक के विषय- पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा के अंतर्गत स्नातक के सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में अर्थशास्त्र, सोशियोलॉजी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र को रखा गया है. जबकि ग्रुप बी में इतिहास, एआइएच एंड सी, अंग्रेजी, संस्कृत, हिंदी, दर्शनशास्त्र, संगीत, भोजपुरी, सोशल वेलफेयर तथा ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, जूलॉजी, बॉटनी, होम साइंस तथा कॉमर्स विषय शामिल है. जबकि ग्रुप डी में मनोविज्ञान, केमिस्ट्री, भौतिकी, भूगोल तथा इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरी विषय को रखा गया है. 17 से 30 जनवरी तक होगी सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 17 से 30 जनवरी तक होगी. जबकि 31 जनवरी को जनरल एनवायरमेंटल स्टडीज की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी अपलोड भी किया गया है. वहीं सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने स्नातक पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा का फॉर्म भरा है. वह हर हाल में परीक्षा में सम्मिलित हों. क्योंकि इस परीक्षा के उपरांत दोबारा विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी. सत्र को क्लियर करने का यह अंतिम अवसर है. इस परीक्षा में सत्र 2018 से 2022 तक के प्रोमोटड व अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. एक नजर परीक्षा केंद्र पर- विशेष परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र डीएवी पीजी कॉलेज सीवान में राजा सिंह कॉलेज सीवान, मजहरूल हक डिग्री कॉलेज सीवान, जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज सीवान व नारायण महाविद्या गोरेयाकोठी के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं परीक्षा केंद्र विद्या भवन महिला कॉलेज सीवान में डीएवी पीजी कॉलेज सीवान, हरिराम कॉलेज मैरवा, एमआरडीसीआर डिग्री कॉलेज मैरवा व देशरत्न राजेंद्र डिग्री कॉलेज जीरादेई तथा परीक्षा केंद्र जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज सीवान में डीपीआर डिग्री कॉलेज सीवान, आरबीजीआर कॉलेज महाराजगंज व विद्या भवन महिला कॉलेज सीवान के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

