11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान से हजारों रूपये के सामान की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित अड्डा नंबर तीन के समीप चोरों ने तबला दुकान का शटर तोड़ हजार रुपये की चोरी कर ली. दुकान मालिक प्रदीप कुमार राम शुक्रवार की संध्या भी दुकान बंद कर अपने घर चले गए. चोरों ने शुक्रवार की मध्य रात्रि दुकान का शटर तोड़ 50 हजार नकद व अन्य सामानों की चोरी कर ली.

प्रतिनिधि सीवान. नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित अड्डा नंबर तीन के समीप चोरों ने तबला दुकान का शटर तोड़ हजार रुपये की चोरी कर ली. दुकान मालिक प्रदीप कुमार राम शुक्रवार की संध्या भी दुकान बंद कर अपने घर चले गए. चोरों ने शुक्रवार की मध्य रात्रि दुकान का शटर तोड़ 50 हजार नकद व अन्य सामानों की चोरी कर ली. दुकानदार ने बताया कि सुबह में अगल-बगल के लोगों द्वारा सूचना दी गई थी दुकान का शटर टूटा हुआ है इसके बाद हम लोग पहुंचे तो देखा की दुकान का शटर टूटा हुआ हैं और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस की दी. जहां पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है. किसी ने ला कर दिये था रुपये प्रदीप राम ने बताया कि शुक्रवार की संध्या एक व्यक्ति द्वारा कुछ रुपये लाकर दिया गया था .जो मैं दुकान में ही रख दिया था और रात्रि में चोरों ने घटना का अंजाम दिया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जरूर किसी को रुपए की जानकारी होगी तभी चोरी हुई है. पास में ही रहती है पुलिस बताते चले की जिस स्थान पर चोरी हुई है. उसे स्थान से 20 कदम की दूरी पर अड्डा नंबर तीन है. जहां सर्किल इंस्पेक्टर सहित पुलिस के अन्य अधिकारी रहते हैं. उसके बाद चारों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि चोर चोरी की घटना का अंजाम दे दिया. मामले में नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि चोरी हुई है और मामले की जांच की जा रही है. जल्दी चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel