प्रतिनिधि,सिसवन.थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव के समीप स्टेट हाइवे के समीप तीन दिन पूर्व धारदार हथियार से हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान पटना में सोमवार को मौत हो गयी.मौत के बाद शव लेकर पहुंचे परिजनों ने सिसवन थाने के सामने प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के हिमादपुर बीन टोला निवासी 19 वर्षीय अरूण कुमार पर 14 मार्च को रात आठ बजे धारदार हथियार से घुरघाट के समीप तीन युवकों ने हमला कर दिया. जिससे अरुण वहां हमले में अचेत हो गया. यहां से स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये सिसवन स्थित रेफरल अस्पताल पर ले गये. जहां चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.यहां भी सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने हालत बिगड़ते देख पटना पीएमसीएच के लिये रेफर कर दिया. जहां प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान अरूण की मौत हो गयी. जहां से परिजन शव को लेकर सीधे सिसवन थाने पर पहुंचे.यहां परिजन हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने हस्तक्षेप कर जल्द मुकदमे की कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. घटना के दौरान बाइक पर साथ में थी उसकी प्रेमिका घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरुण अपनी प्रेमिका को बाइक पर बैठाकर सीवान की तरफ जा रहा था.इस दौरान ही घुरघाट गांव के समीप यह वारदात हुई.इस मामले में पुलिस मृतक के प्रेमिका से भी पूछताछ कर रही है.युवती ने ही पुलिस को वारदात के बारे में बताया कि तीन लोग बाइक से सवार होकर आये व लोहे के राड से अरुण के सिर पर हमला कर दिया.इस पूरे घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आवेदन के आधार पर जल्द ही मुकदमे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

