सीवान. समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में चमकी बुखार व जापानी इंसेफ्लाइटिस को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई. साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. सभी प्रखंडों में माइक्रोप्लान के अनुसार आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सर्वे कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम को 24 घंटे संचालित कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी संस्थानों में एइएस व जेई वार्ड हेतु बेड को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एईएस/जेई बीमारी के नियंत्रण के लिए चिह्नित अनिवार्य दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. जिला अंतर्गत संचालित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में रोस्टर के अनुसार चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा दर्पण एप के माध्यम से सुबह चार बजे से छह बजे के बीच अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया. जिला स्तर से सभी प्रखंडों में एईएस/जेई बीमारी के नियंत्रण के लिए उपलब्ध कराये गये आईईसी का वितरण सुनिश्चित कराने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया. वहीं जिला एवं प्रखंड स्तरीय टीम को दैनिक रूप से मानिटरिंग करने काे निर्देशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

