12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन जांच के दौरान 10 लाख का गांजा बरामद

थाना क्षेत्र के सरया चेक पोस्ट के समीप विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार की देर शाम पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हासिल किया है. वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन कारतूस और 4 किलो 7 सौ ग्राम गांजा बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मौके से एक को गिरफ्तार किया है.

प्रतिनिधि,गुठनी. थाना क्षेत्र के सरया चेक पोस्ट के समीप विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार की देर शाम पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हासिल किया है. वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन कारतूस और 4 किलो 7 सौ ग्राम गांजा बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मौके से एक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव निवासी मुमताज आलम उर्फ बड़क मियां के रूप में हुई है. उसके खिलाफ हुसैनगंज थाना में हत्या, लूट, अपहरण और आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस के अनुसार बरामद हथियार का उपयोग विभिन्न आपराधिक वारदातों में किया जाता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन, हथियार और गांजा जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी आपराधिक या अवांछित गतिविधि पर रोक लगाई जा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क है और हर संदिग्ध वाहन की सख्ती से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel