21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे के सामान की चोरी करते चार गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टास्क फोर्स ने रविवार की देर शाम सीवान मालगोदाम यार्ड से रेलवे के सामान की चोरी करते चार व्यक्तियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ ने मौके से ठेला सहित तीन पीस लोहा के एंगल व एक पीस चैनल को बरामद किया.

सीवान. रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टास्क फोर्स ने रविवार की देर शाम सीवान मालगोदाम यार्ड से रेलवे के सामान की चोरी करते चार व्यक्तियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ ने मौके से ठेला सहित तीन पीस लोहा के एंगल व एक पीस चैनल को बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के तरैया सुजान थाना के बबलू कुमार, सीवान सराय थाने के सिसवन ढाला निवासी शमसुद्दीन अंसारी, नगर थाने के स्टेशन रोड़ सिसवन ढाला हरिजन बस्ती निवासी सूरज कुमार राम, टिंकू राम एवं कबाड़ी दुकानदार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के दिघवा दुबौली के अखिलेश कुमार सोनी है. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि चोरों की निशानदेही पर कबाड़ दुकानदार अखिलेश कुमार सोनी के यहां से चोरी का माल बरामद किया गया. नकद 19 हजार 500 रुपए भी जब्त किया गया. वहीं बरामद लोहे की कीमत लगभग के 15 हजार रुपए है. छापेमारी में उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा, शैलेंद्र कुमार पांडे, परमेंद्र राय, धर्म प्रकाश मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता, विनोद कुमार वर्मा, विजय कुमार यादव एवं नागेंद्र यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel