भगवानपुर हाट. शनिवार की देर शाम भगवानपुर हाट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 50 लाख रुपये की विदेशी शराब से लदे एक कंटेनर को जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने कंटेनर के सह चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने एनएच-227ए पर मघरी गांव स्थित जय माता दी पेट्रोल पंप के पास खड़े एक कंटेनर से करीब 3300 लीटर विदेशी शराब बरामद की. बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि जब्त कंटेनर की कीमत भी लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है.
कपूर के बोरे में छिपाकर रखी थी शराब
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप के पास खड़े कंटेनर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाकर उतारने की तैयारी की जा रही है.सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कंटेनर की जांच शुरू की. पुलिस को देखते ही कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि सह चालक कंटेनर खोलने में आनाकानी करने लगा. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए जब कंटेनर खुलवाया तो अंदर कपूर के बोरे के बीच छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब के कार्टन देखकर सभी चौंक गए. इसके बाद पुलिस ने हरियाणा के चरखी दादरी जिले के निवासी सह चालक दीपक कुमार को हिरासत में लेकर थाना ले आई.
भगवानपुर हाट और आसपास के इलाकों में करनी थी सप्लाइ
थाने में पुलिसकर्मियों और चौकीदारों की मदद से कंटेनर से छत्तीसगढ़ निर्मित न्यू पोर्ट रम और डिस्काउंट व्हिस्की के सैकड़ों कार्टन उतारे गए. पूछताछ के दौरान सह चालक ने बताया कि बरामद शराब भगवानपुर हाट और आसपास के इलाकों में छोटे-छोटे शराब धंधेबाजों के बीच वितरित की जानी थी और इसके लिए उचित समय का इंतजार किया जा रहा था.गौरतलब है कि पुलिस इससे पहले भी मघरी और सुघरी गांव के आसपास से शराब की छोटी-छोटी खेप और धंधेबाजों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी पहली बार हुई है. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में छह शराब धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

