प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड के पकड़ी पंचायत के महुअल महाल में मंगलवार को दिन के दो बजे खलिहान में रखे पांच सौ गेहूं के बोझा जला कर राख हो गया. महुअल महाल निवासी चंद्रिका भगत ने गेहूं का बोझा दवनी कराने के खलिहान में रखे थे तभी अचानक बोझा में आग लग गयी. देखते ही देखते सभी बोझे धूं-धूं कर जलने लगा. खलिहान में आग की लपटे देख वहां आग बुझाने के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.सभी लोग आग बुझाने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाया. तब तक चंद्रिका भगत का पांच सौ गेहूं का बोझा जला कर राख हो गया. आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल सका है. उपमुखिया पारसनाथ पंडित ने हसनपुरा अंचलाधिकारी से मुआवजा दिलाने की मांग की है. बाइक सवार युवकों ने चेन छीनी पचरुखी. छपरा सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर जीओ पेट्रोल पंप के समीप बुलेट से जा रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार युवकों ने झपटा मार कर गले से सोने की चेन छीन लिया. जिसके बाद अनियंत्रित होकर बुलेट सवार व्यक्ति सड़क किनारे गिर गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस संबंध में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के संवरी बक्शी के रहने वाले कन्हैयालाल साह का लड़का अजीत कुमार साह ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि मैं गोपालगंज एक श्राद्ध कर्म में जा रहा था. इस दौरान दरौंदा एवं पचरुखी के मध्य जीओ पेट्रोल पंप के पास झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन लिया. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

