प्रतिनिधि, सीवान/महराजगंज: जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में माह-ए-रमजान के पहले जुमा पर शुक्रवार को शहर के बड़ी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में रोजेदार और नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने घरों में नमाज अदा की. साढ़े 12 बजे से ही शाही जामा मस्जिद व छोटी मस्जिद में नमाजियों की भीड़ जुटने लगी थी. अजान शुरू होने तक पूरा मस्जिद नमाजियों से भर गया.भीड़ की वजह से कई नमाजियों ने मस्जिद के बाहर परिसर में नमाज अदा कर दुआ मांगी. रजिस्ट्री कचहरी स्थित जामा मस्जिद, मखदूम सराय स्थित ग़ौसुल वरा अरबी कॉलेज, सहित जिले के सभी मस्जिदों में नमाज पढ़ी गयी. पहले जुमा को इसमाईल शहीद रोड स्थित मस्जिद ए खिज्र में हाफिज व कारी मौलाना खुर्शीद अनवर ने कहा कि रमज़ान का महीना बहुत ही पवित्र महीना है ज्यादा से ज्यादा इबादत किजिए, समय की कदर किजिये क्यों कि जो समय बीत रहा है. वह लौट कर नही आने वाला है महराजगंज अनुमंडल के शाही जामा मस्जिद ,नखास चौक स्थित छोटी मस्जिद, टेघड़ा,शाहपुर,गौर, भिखाबाधं, रुकुन्दीपुर, बेलदारी टोला आदि मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ जुटी.इस मौके पर इमाम और मौलानाओं ने तकरीर पेश किये. रमजान के पहले जुमे की नमाज को लेकर नमाजियों को परेशानी न हो इसके लिए मस्जिदों में खासा इंतजाम किये गये थे. इसके बाद इफ्तार की तैयारी शुरू हो गयी. बच्चे रोजेदारों में भी काफी खुशी शुक्रवार को रोजेदारों ने रोजे रख खुदा की इबादत की. इस बार नन्हे रोजेदार भी पीछे नहीं हैं. क्षेत्र में बड़ी संख्या में बच्चे इस बरकत के महीने में इबादत कर रहे हैं. खासकर ऐसे बच्चे अधिक उत्साहित हैं जो अपने जीवन में पहली बार रोजा रख रहे हैं. दिन भर रोजे में रहने के बाद वे इफ्तार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

