27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फायरिंग से खलवां में आधी रात को मची अफरातफरी

स्थानीय थाना क्षेत्र के खलवां में सोमवार की देर रात फायरिंग व घर में घुसकर लूटपाट करने की घटना को लेकर कोहराम मच गया.दोनों पक्षों के तरफ से फायरिंग के आरोप लगाये जा रहे. पुलिस ने मौके से एक कारतूस व नौ खोखा बरामद की है.एक घंटे के अंदर दो फायरिंग की घटनाओं को लेकर दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रतिनिधि,नौतन.स्थानीय थाना क्षेत्र के खलवां में सोमवार की देर रात फायरिंग व घर में घुसकर लूटपाट करने की घटना को लेकर कोहराम मच गया.दोनों पक्षों के तरफ से फायरिंग के आरोप लगाये जा रहे. पुलिस ने मौके से एक कारतूस व नौ खोखा बरामद की है.एक घंटे के अंदर दो फायरिंग की घटनाओं को लेकर दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.इस बीच चर्चा है कि इन वारदातों के पीछे आपसी वर्चस्व का मामला है. एक पक्ष से संगीता देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उसके मोबाइल फोन पर फोन करके रंगदारी की मांग की गई तथा पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसकी सूचना एसडीपीओ को दी गयी. सोमवार की रात 12:30 बजे के आसपास बंटी सिंह के घर की तरफ से गोली चलने की आवाज आई, इसके बाद मुंह में कपड़ा बांधे पांच की संख्या में अपराधी मेरे घर की दीवार फांदकर घर में घुस गए और हथियार के बल पर घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को पहले क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद अन्य सामानों को तोड़-फोड़ कर ढाई लाख रुपये के आभूषण व 70 हजार रुपए नकदी लूट लिया तथा दस राउंड फायरिंग करते हुए धमकी दिया कि 2 लाख रुपये और दे दो नहीं तो फिर से मारेंगे. वहीं पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दिए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के अनुसार 8-9 कारतूस का खोखा बरामद किया. इसको लेकर पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर खलवां गांव निवासी तीन लोगों को आरोपित किया है. वहीं दूसरे पक्ष से जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार की रात 11:35 बजे अपने दरवाजे पर सो रहे थे. तभी दो बाइकों पर सवार उनके गांव के ही चार लोग दरवाजे पर पहुंच गए और चार राउंड फायरिंग किया. जिसमें कुछ गोली दरवाजे पर खड़ी कार में लगी और कुछ इधर-उधर चली गई. आरोपियों ने उनके घर से लाखों रुपये मूल्य के आभूषण लूट कर चले गए. उनके अनुसार पुलिस ने उनके दरवाजे से दो कारतूस का खोखा बरामद किया. वहीं इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि संगीता देवी के दरवाजे से आठ खोखा एवं एक जिंदा कारतूस तथा जयप्रकाश सिंह के दरवाजे से एक खोखा बरामद करने के बाद मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel